परियोजनाओं का काम पूरा हो तो हैंडओवर करें : डीएम
Balia News - बलिया में, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं को हैंडओवर करें और सोनबरसा...

बलिया, संवाददाता। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो गया है, उसे हैंडओवर करें। डीएम ने सोनबरसा में 100 बेड के अस्पताल में बिजली के बचे कार्य जल्द पूरा कराने को कहा। मैरीटार गांव का इको पर्यटन विकास कार्य, सीएचसी चिलकहर, मनियर व चितबड़ागांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी में एकेडमिक ब्लॉक व बालिका छात्रावास के भवन निर्माण, पीएचसी हरपुर महाल खुर्द तथा ग्राम पंचायत बिसौली में प्राचीन मठ के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।