ऐतिहासिक ददरी मेला को मिला नया कलेवर
Balia News - बलिया में ददरी मेला को नया रूप दिया जा रहा है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेला का 'थीम नारा' और 'लोगो' लांच किया। 'ददरी मेला: अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम' थीम होगी। लोगो में महर्षि भृगु,...
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के ददरी मेला को नया कलेवर मिल रहा है। रविवार की रात मेला के भारतेंदु मंच पर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ददरी मेला का ‘थीम नारा और ‘लोगो लांच किया। ‘ददरी मेला : अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम थीम होगा, जबकि लोगो में ददरी मेला और जिले की विशेषता वाले चित्रों को शामिल किया गया है। ददरी मेला के लोगो में महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा और सरयू का संगम, कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान, ददरी मेला और बागी बलिया के शहीदों का प्रतीक बनाया गया है। देखने में भी यह लोगो काफी आकर्षक है।
अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि दर्दर मुनि के नाम से शुरू हुआ इस मेला का पौराणिक महत्व है। भारतेंदु कला मंच पर हरिश्चंद्र जी स्वयं नाटक की प्रस्तुति कर चुके हैं। मंत्री ने मेला में अगले वर्ष से राजा हरिश्चंद के जीवन पर आधारित नाटक के आयोजन की बात कही। कहा कि सरकार के सहयोग से अगले वर्ष और मेला का आयोजन और बेहतर तरीके से होगा। जमीन का सीमांकन कराकर मेले को और बेहतर स्वरूप में लाने के लिए जिला व नपा प्रशासन का आह्वान किया। इस दौरान नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त मिठाई लाल, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।