बार्डर की दुकानों से तेज हुई शराब की तस्करी
Balia News - बलिया में शराब की तस्करी एक बार फिर तेज हो गई है। पुलिस की मिलीभगत से तस्करी का यह कारोबार दिन-रात चल रहा है। पिछले साल नरही कांड के बाद कुछ रोकथाम हुई थी, लेकिन नए दुकानदारों के आने से फिर से तस्करी...

बलिया, संवाददाता। जनपद से शराब की तस्करी एक बार फिर तेज हो गयी है। कुछ जगहों पर पुलिस की मिलीभगत से यह कारोबार किया जा रहा है। यह ‘खेल केवल रात में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर दिन में भी हो रहा है। पिछले साल जुलाई महींने में नरही कांड के बाद शराब तस्करी पर काफी हद तक रोक लग गया था। मार्च महींने में विभाग की ओर से ई-लॉटरी करायी गयी। अधिकांश नये लोगों को दुकानें मिली जिनका संचालन एक अप्रैल से शुरु हुआ। सूत्रों की मानें तो कई दुकानों के संचालकों व सेल्समैनों का तस्करों से सीधा सम्बंध है।
वह इलाकाई पुलिस की मिलीभगत से हर दिन सैकड़ों पेटी दारु पार कर रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ जगहों पर सड़क तो कुछ स्थानों गंगा व सरयू नदी के रास्ते दारु की खेप बिहार भेजी जा रही है। बताया जाता है कि बैरिया, दोकटी, नरही, रेवती, सहतवार, मनियर, बांसडीह, सिकन्दरपुर आदि थाना क्षेत्रों दारु की तस्करी ने रफ्तार पकड़ लिया है। बैरिया थाने के चांददियर पुलिस चौकी के जवानों ने चक्की चांददियर में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे से प्लास्टिक की तीन बोरियों में करीब 25 पेटी दारु बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में उक्त शराब के दुकान के अनुज्ञापी कुंदन सिंह तथा उसके सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी प्रकार एक पखवारा पहले नरही पुलिस ने लक्ष्मणपुर में स्थित कम्पोजिट दुकान के सेल्समैन को चार पेटी शराब के साथ पकड़ा था। जानकारों की मानें तो जनपद में हर दिन होने वाली खपत से तीनगुना चौबिस घंटे में बिहार शराब पहुंच रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।