Power Outage in Tejavapur Transformer Technical Issue Affects 50 Villages ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी से 50 गांवों की नौ घंटे बिजली बाधित, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPower Outage in Tejavapur Transformer Technical Issue Affects 50 Villages

ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी से 50 गांवों की नौ घंटे बिजली बाधित

Bahraich News - तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या के कारण क्षेत्र के 50 से अधिक मजरों की बिजली आपूर्ति नौ घंटे से बाधित है। गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कर्मचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 28 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी से 50 गांवों की नौ घंटे बिजली बाधित

तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आने से क्षेत्र के लगभग पचास से अधिक मजरों की उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति करीब नौ‌ घंटों से बाधित है। जिससे गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे से तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आ जाने से उत्तम नगर,बेडनापुर बाजार,चेतरा, चाईनपुरवा, सबलापुर,गनियापुर, मोगलहा,मानपुरवा,टिकोरा,दहाव, बेहटा भया, फत्तेपुरवा समेत अन्य मजरों की बिजली गुल हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीओ समेत बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति के लिए घंटों से लगे हुए हैं। लेकिन चार बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई। ट्रांसफार्मर में दिक्कत होने पर यहां के लगभग 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई है। उपभोक्ता राजू शुक्ला,रियाज अहमद,भानु प्रताप,लाईक अहमद,धीरज राव समेत अन्य ने बताया कि आज सुबह आठ बजे से तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आ जाने से क्षेत्र की बिजली गुल है। जिससे उपभोक्ता गर्मी में काफी परेशान है। जेई ललित कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आ गई थी। एसडीओ समेत बिजली कर्मचारी बिजली आपूर्ति कराने में जुटे हुए हैं। जल्द ही बिजली बहाल हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।