Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचFlood Threat Persists in Bahraich as Water Levels Remain High

प्रभावित गांवों से निकल रहा पानी, बाढ़ का खतरा टला नहीं

बहराइच, संवाददाता। बैराजों से पानी कम छोड़े जाने से बाढ़ प्रभावित गांवों से

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 17 Sep 2024 03:10 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। बैराजों से पानी कम छोड़े जाने से बाढ़ प्रभावित गांवों से पानी निकल रहा है, लेकिन अभी बाढ़ का खतरा घाघरा, सरयू के तटवर्ती गांवों से टला नहीं है। नेपाल से पानी पहुंचने पर गांव दोबारा बाढ़ की चपेट में आएंगे। इसको देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी नेपाल से पानी छोड़े जाने को लेकर नजरें गड़ाए हुए हैं। मंगलवार को एल्ग्रिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में बाढ़ से घिरे गांवों में पानी निकल गया है, लेकिन गांव के आसपास खाली जगहों पर जलभराव पैदा हो गया है। इससे मच्छरजनित बीमारियों को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। भादा नदी के किनारे बसे अस्सी गांव में कटान तेज होने की वजह से ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं। महसी तहसील क्षेत्र में शारदा गिरिजा व सरयू समेत तीनों बैराजों से पानी का डिस्चार्ज कम हो रहा है। जिससे घाघरा सहित नदियों का जलस्तर घट गया है। अमूमन गांवों से बाढ़ का पानी भी निकल चुका है, लेकिन कुछ गांवों में अभी भी निचले हिस्से में पानी भरे होने के नाते दुश्वारियां बरकरार हैं। मंगलवार शाम 04 बजे तीनों बैराजों से 278284 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ। सिंचाई विभाग के जेई वीवी पाल ने बताया कि शारदा बैराज 146172 क्यूसेक, गिरिजा बैराज 128600 क्यूसेक व सरयू बैराज में 3512 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें