Rising Heat Waves Lead to Increase in Illnesses in District Hospital गर्मी से झुलस रहा शरीर, चार माह के बच्चे की बिगड़ी तबीयत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRising Heat Waves Lead to Increase in Illnesses in District Hospital

गर्मी से झुलस रहा शरीर, चार माह के बच्चे की बिगड़ी तबीयत

Bagpat News - गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ओपीडी में बुखार, उल्टी, दस्त और एलर्जी के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। निवाडा गांव में चार माह का बच्चा डिहाइड्रेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से झुलस रहा शरीर, चार माह के बच्चे की बिगड़ी तबीयत

गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बीमारी ने भी पैर पसारने लगी है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा दिख रहा है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की कतार बढ़ती जा रही है। एलर्जी, बुखार के साथ साथ उल्टी दस्तों के मरीज भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते निवाडा गांव में मजदूर के चार माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। रविवार को जिलेभर के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुए जन आरोग्य मेलों में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। मेलों में 1200 से अधिक मरीजों ने उपचार प्राप्त किया।

पिछले कई दिनों सें गर्मी बढ़ती जा रही है। दिन में झुलसाने वाली धूप पड़ रही है, तो रात में गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर पहुंचने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। स्वास्थ्य के प्रति जिसने भी थोड़ी सी लापरवाही बरती उसे बीमारी जकड़ रही है। जिला अस्पताल अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में बीमारों की कतार बढ़ रही है। ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सक रोज 200 से 250 मरीजों देख रहे हैं। रविवार को जन आरोग्य मेलों में उल्टी दस्त की शिकायत वाले मरीजों के अलावा शरीर में खुजली, संक्रमण, तेज बुखार, खांसी और शरीर में जकड़न के मरीज भी पहुंचे। चिकित्सक मरीजों को दवाई के साथ साथ भीषण गर्मी से बचने की सलाह भी दे रहे हैं। --------- चार माह के बच्चे की बिगड़ी तबीयत बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव में गुलबहार परिवार के साथ रहता है। गुलबहार ने बताया कि उसका चार माह का पुत्र सोफियान की रविवार की दोपहर तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा डिहाईड्रेशन का शिकार हुआ है। हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम उसे उपचार देने में लगी है। --------- गर्मी से बचें और खान पान का रखें ध्यान भीषण गर्मी में चिकित्सक मरीजों को दवाई के साथ साथ सलाह भी दे रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार दवाई के साथ हल्का खानपान लेने की सलाह देते दिखे। उनका कहना था कि तापमान इतना गर्म है कि खान पान में की गई थोड़ी सी लापवाही बीमारी का सबब बन जाएगी। गर्मी में हल्का खाना खाएं और तेज धूप से बचने का प्रयास करें। बाजार में बिकने वाली चीजों के खाने से परहेज करें। बूढ़े और बच्चों का ध्यान रखें। लगातार पानी पीते रहें। खाने में सलाद की मात्रा बढ़ा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।