साइबर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी, कोई भी एपीके फाइल न करें डाउनलोड
Bagpat News - - देश विरोधी तत्वों की ओर से भेजी जा रहीं तरह-तरह की एपीके फाइलसाइबर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी, कोई भी एपीके फाइल न करें डाउनलोडसाइबर सुरक्षा को ले

बागपत। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच गृह मंत्रालय की ओर से साइबर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके वॉट्सएप पर कोई एपीके फाइल या लिंक आए, तो उसे खोलने और डानलोड करने से बचे। इससे आपका फोन हैक हो सकता है। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, रेलवे पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सभी अधिकारी व थाना प्रभारी को सड़कों पर उतार दिया गया है।
इसी के साथ साइबर अटैक की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस की ओर से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि इन दिनों आपके फोन में अगर एपीके फाइल आए, तो उसे बिल्कुल न खोलें। देश विरोधी तत्वों की ओर से तरह-तरह की एपीके फाइल भेजी जा रही हैं। इन पर वॉर से जुड़ी कोई बात लिखी हो सकती है या ब्लर फोटो के साथ मैसेज हो सकता है। ऐसी फाइलों को नजरअंदाज कर दें। यह घातक साबित हो सकती है। शातिर आपका निजी डाटा चोरी करने के साथ खाता भी खाली कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अज्ञात नंबर से लिंक आए तो उस पर क्लिक न करें। ------- सशस्त्र बलों के नाम पर कोई दान मांगे तो न दें सुरक्षा अलर्ट के बीच एक और एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति आपसे सशस्त्र बलों के नाम पर किसी तरह का दान मांगे तो न दें। वे आपको फोटो-वीडियो भेजकर यकीन दिला देंगे कि यह दान जवानों के लिए है, लेकिन इस पर ध्यान न दें। दान मांगने को फर्जी संस्थाएं बनाकर जालसाज सक्रिय हो गए हैं। --------- खुफिया एजेंसियां सक्रिय, हर इलाके पर नजर जिले में कई बड़े प्रतिष्ठान हैं। इसके अलावा इंडस्ट्रीज एरिया व एक्सप्रेस-वे भी है। ऐसे में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। हर इलाके पर पुलिस की नजर है। खासतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक टीम निगरानी रख रही है। यहां किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उसे गिरफ्तार करने बाद जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।