Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतIncreased Insect Bites During Rain Health Risks and Reactions

बीटल बाइट के काटने से शरीर पर पड़ रहे फफोले

बारिश के दौरान कीड़े-मकोड़ों के हमले में तेजी आई है। बीटल बाइट से फफोले और दर्द हो रहे हैं। बच्चों पर सबसे ज्यादा असर हो रहा है। जिला और निजी अस्पतालों में रोजाना 200-250 मरीज आ रहे हैं। कीड़े शरीर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:08 PM
share Share

बारिश में कीड़े-मकोड़ों का हमला तेज हो गया है। बीटल बाइट (कीड़ा काटने) से शरीर पर फफोले पड़ रहे हैं। असहनीय दर्द हो रहा है। पानी भरे दाने निकल रहे हैं। एलर्जी के साथ दाद, खाज, खुजली की मार बढ़ गई है। छोटे बच्चे कीड़ों का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। बीते डेढ़ सप्ताह से इस तरह के मामले अचानक बढ़ गए हैं। इन्हें ‘हायपर सेंसटिविटी रिएक्शन कहा जाता है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में रोजाना 200 से 250 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है। इनमें से 70 फीसदी कीड़ों के काटने या बारिश में होने वाले संक्रमण जैसी दिक्कतों वाले हैं। वहीं, बीटल बाइट के करीब 30 फीसदी रोगी आ रहे हैं। कीड़े शरीर के खुले हिस्से पर हमला कर रहे हैं। गर्दन, मुंह, हाथ और पैरों पर काट रहे हैं। कुछ कीड़े ऐसे हैं जिनके त्वचा पर सिर्फ चलने से संक्रमण हो रहा है। इसे ‘ट्रेलिंग साइन कहते हैं। यानि कीड़ा जहां-जहां चलता जाएगा वहां-वहां चकत्ते पड़ते जाएंगे। प्रभावित स्थान की त्वचा फूल जाती है। इनमें पानी भर जाता है। कहीं-कहीं फफोले भी पड़ जाते हैं। कुछ जगहों पर पानी भरे छोटे दाने भी निकल रहे हैं। फोल्ड वाले स्थानों पर ‘किसिंग साइन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। यानि कोहनी के एक भाग पर अगर कीड़ा काटता है। बाजू को मोड़ने पर वह त्वचा दूसरे भाग को छूती है, तो वहां भी संक्रमण लग जाएगा। यह बहुत तेजी के साथ फैलता है।

--------

कोट-

कीड़े के काटने से फैला इन्फेक्शन आपकी हड्डियों को खराब कर सकता है। ये ऐसा नासूर होगा जो आपको जीवन पर्यंत का दाग दे जाएगा। ये विशुद्ध लापरवाही का नतीजा होता है। किसी भी घाव को मामूली नहीं समझना चाहिए। उसका तुरंत इलाज होना जरूरी है।

डा. जीके सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें