सुरक्षा: सतर्कता से समझौता नहीं, मुस्तैद रहेगा फोर्स
Bagpat News - - जिलेभरी में चौकसी रहेगी जारीसुरक्षा: सतर्कता से समझौता नहीं, मुस्तैद रहेगा फोर्ससुरक्षा: सतर्कता से समझौता नहीं, मुस्तैद रहेगा फोर्ससुरक्षा: सतर

बागपत। पहले सीजफायर फिर पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन के चलते चौकसी जारी रहेगी। एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही एक दर्जन स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अभी सतर्कता में कोई लापरवाही नहीं बरतनी है। आगामी आदेश तक चिह्नित स्थानों पर पुलिस चौकसी बरकरार रहेगी। चेकिंग अभियान चलता रहेगा। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल के दौरान एक दर्जन से अधिक स्थान चिह्नित किए थे। सभी की सुरक्षा रातोंरात बढ़ा दी गई थी। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन, रेलवे लाइन, धार्मिक स्थानों पर सतर्कता जारी रहेगी। एयरफोर्स स्टेशन जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए हैं।
उनके अंदर बिना चेकिंग किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा के लिए जो निर्देश दिए गए थे, उन पर ही अमल करना है। यह अभियान आगे के लिए भी जरूरी है। बताया कि गृह मंत्रालय से जो भी आदेश प्राप्त होंगे, उनका अनुपालन किया जाएगा। --------- पुलिस ने किया पैदल मार्च रविवार की शाम जनपद के सभी 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। हर तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी सड़कों पर दिखनी चाहिए। प्रतिदिन हर थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कराया जाएगा। थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी के साथ सीओ भी इसमें मौजूद रहेंगे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।