Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCooperative Sugar Mill Ramala Hosts Farmers Fair to Resolve Cane Betting Issues

मिल के प्रधान प्रबंधक ने सट्टा मेले का किया निरीक्षण

सहकारी चीनी मिल रमाला के प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने गन्ना किसानों की सट्टा समस्याओं के समाधान के लिए मेले का निरीक्षण किया। मेले का आयोजन 21 सितंबर तक होगा, जिसमें 243 शिकायतें आईं। किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 06:36 PM
share Share

सहकारी चीनी मिल रमाला के प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने मिल में चल रहे सट्टा मेले का निरीक्षण किया।गन्ना विभाग की ओर से किसानों की गन्ना सट्टा संबंधी समस्याओं का निदान कराने के लिए सहकारी चीनी मिल रमाला में किसान मेले का आयोजन हो रहा है। मेले में अपनी सट्टा संबंधित समस्याओं के निस्तारण लिए मेला 21सितम्बर तक चलेगा।किसान मेले में अभी तक 243 शिकायतें आईं, जिनका विभाग के अधिकारियों ने निष्पादन कर दिया है। प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने गन्ना मिल में चल रहे किसान सट्टा मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों से अपील की कि सट्टा प्रदर्शन मेले के दौरान कृषक अपने सर्वे एवं सट्टे के आंकड़ों को देख लें। मेले में सर्किलवार कृषकों की सुविधा हेतु 30 काउंटर लगाए गए है। गन्ना पर्यवेक्षकों को सर्किलवार शिकायती रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने बताया कि मिल अक्टूबर महीने के आखरी सप्ताह में चलाई जाएगी। किसान अधिक से अधिक मिल में अपना गन्ना सट्टा बढ़ाकर गन्ना आपूर्ति करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें