Police Returns Lost Bag Containing Jewelry and Cash to Woman at Wedding खोए बैग को बरामद कर पुलिस ने महिला को सौंपा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Returns Lost Bag Containing Jewelry and Cash to Woman at Wedding

खोए बैग को बरामद कर पुलिस ने महिला को सौंपा

Badaun News - एक महिला शादी समारोह में भाग लेने गई थी, लेकिन उसका बैग रास्ते में छूट गया। पुलिस ने लावारिस बैग को सड़क किनारे पाया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नगदी थी। सी-प्लॉन एप के माध्यम से महिला का पता लगाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 18 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
खोए बैग को बरामद कर पुलिस ने महिला को सौंपा

शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला का बैग रास्ते में छूट गया। बैग में महिला के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व आधारकार्ड आदि सामान रखा था। पैदल गश्त के दौरान सड़क किनारे पुलिस को बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने सी-प्लॉन एप के माध्यम से महिला का पता लगाकर बैग उसके सुपुर्द कर दिया। शनिवार को बिसौली कोतवाली पुलिस नगर के बुद्ध बाजार में पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सड़क किनारे एक लावारिस बैग पड़ा मिला। पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने-चांदी के आभूषण,नकदी व आधारकार्ड रखा मिला। आधारकार्ड पर अंकित नाम व पता शबनम पत्नी जरीफ निवासी गांव भीकमपुर जहांगीर थाना बबराला जिला संभल पाया गया।

पुलिस ने सी-प्लॉन एप के माध्यम से सूचना महिला तक भिजवाई। सूचना पाकर महिला अपने पति के साथ बिसौली कोतवाली पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई रिजवान के साले की शादी में शामिल होने के लिए गांव अजनावर आई थी। रास्ते में बच्चे को दूध पिलाने के बाद वह अपना बैग भूलकर चली गई। बैग में रखा सामान देखकर महिला ने बताया कि यह उसका ही सामान है। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर बैग महिला के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।