Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंMedical Negligence Leads to Maternal Death Action Taken Against CHC Officials

प्रसूता की मौत मामले में बिल्सी के एमओआईसी डा.सर्वेश हटाये

हाल ही में सीएचसी पर प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश कुमार को हटाया। मनीष कुमार की पत्नी हिंमाशी को सीएचसी में भर्ती किया गया था, जहां लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:16 PM
share Share

पिछले दिनों सीएचसी पर डिलीवरी को आई प्रसूता की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने यहां तैनात रहे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश कुमार पर गाज गिरा दी है। उनको हटाते हुए उझानी स्थित सीएचसी पर चिकित्साधिकारी के पद पर वापस भेजा है। गुरुवार को नवागत प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। ज्ञात रहे बीती छह सिंतंबर की रात के गांव गुधनी निवासी मनीष कुमार पत्नी हिंमाशी को प्रसव पीड़ा होने पर यहां सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां स्टाफ द्वारा उपचार में बरती गई लापरवाही के कारण उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल पर काफी हंगामा भी काटा। मृतिका के पति ने उक्त मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों और तहसील दिवस में डीएम से की थी। जिसके बाद इसकी जांच एसडीएम राशि कृष्ण द्वारा की गई। जिसमें सीएचसी पर तैनात स्टाफ की लापरवाही सामने आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें