Illegal Shops Built on Ramleela Ground in Wazirganj Anti-Land Mafia Case Against Rahul Varshney माफिया की 22 दुकान न गिराने पर डीएम ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Shops Built on Ramleela Ground in Wazirganj Anti-Land Mafia Case Against Rahul Varshney

माफिया की 22 दुकान न गिराने पर डीएम ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Badaun News - वजीरगंज में रामलीला मैदान की जमीन पर भू-माफिया राहुल वार्ष्णेय द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण किया गया है। 2018 में जांच के बाद दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया गया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
माफिया की 22 दुकान न गिराने पर डीएम ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

वजीरगंज में रामलीला मैदान की जमीन पर दुकानें निर्माण करा दी गई हैं। भू-माफिया राहुल वार्ष्णेय ने खेल मैदान की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों को वर्ष 2018 में जांच के बाद इन तोड़ने का आदेश दिया गया। इसके बाद भू-माफिया राहुल वार्ष्णेय पर एंटी-भूमाफिया धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। तमाम बार जांच हुई लेकिन अभी तक दुकानों को गिराया नहीं गया है। एक बार इस मामले की शिकायत पूर्व सभासद ने कमिश्नर को शिकायत की। जिस पर डीएम ने दिंसबर से अब तक की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पूर्व डीएम निधि श्रीवस्तव ने दुकानों को तोड़ने का आदेश एसडीएम को दिया था, जिसे एसडीएम ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।

वजीरगंज कस्बा के पूर्व सभासद वार्ड एक ओमकार सिंह ने बीते दिनों कमिश्नर बरेली को पत्र लिखा। जिस पर डीएम अवनीश कुमार राय ने एडीएम प्रशासन अरुण कुमार और एसडीएम बिसौली राशि कृष्णा, ईओ वजीरगंज से रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने तीनों अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने को निर्देशित किया है साथ ही विस्तृत रिपोर्ट बिंदुवार मांगी है। जिसमें कहा कि वजीरगंज में खेल मैदान की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा है और बिल्डिंगें बना रखी हैं। इस मामले में कमिश्नर ने स्पष्ट पूंछा गया है कि भू-माफिया से जमीन को अब तक क्यों मुक्ति नहीं कराई गई और कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही जिला स्तर पर कमेटी गठित कर गाटा संख्या 294 रकबा 0.291 पर अवैध 22 दुकानों का ध्वास्तीकरण कराने को कहा गया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसे ठंडे बस्ते में डाले रखा। बतादें कि भू-माफिया राहुल वार्ष्णेय पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, तमाम बार आदेश जारी हो चुके हैं लेकिन धरातल पर कार्रवाई नहीं कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।