अंडरपास निर्माण के चलते 16 दिन रहेगी रेल लाइन ब्लॉक
Badaun News - पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 16 दिनों के लिए रेलवे लाइन संख्या तीन को ब्लॉक करके किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों की क्रॉसिंग नहीं होगी। अंडरपास का...

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। अंडरपास निर्माण का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। स्थानीय स्टेशन की रेलवे लाइन के नीचे कार्य कराए जाने को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा 16 दिन के लिए रेलवे लाइन संख्या तीन को ब्लॉक रखने का निर्णय लिया गया है। इस अंतराल में दो ट्रेनों की एक साथ क्रॉसिंग नहीं होगी। ट्रेनों का रास्ते में रोककर आगे के लिए चलाया जाएगा। शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज के नीचे से अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले कचहरी क्रॉसिंग पर पहले ही अंडरपास का निर्माण हो चुका है।
ओवरब्रिज के नीचे बनने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य काफी जोरों पर चल रहा है। बारिश के दिनों में अंडरपास में जलभराव न हो,इसके लिए अंडरपास के ऊपर टिनशेड डलवाने की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या दो के पास रेलवे लाइन तीन को 22 मई से छह जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्टेशन मास्टर अफसर हुसैन ने बताया कि 16 दिन तक चलने वाले ब्लॉक के दौरान एक साथ दो ट्रेनों की क्रासिंग नहीं कराई जाएगी। ट्रेनों को रास्ते में रोककर आगे-पीछे टाइम से चलाया जाएगा। सभी ट्रेने प्लेटफार्म संख्या एक से संचालित होंगी। वहीं, रेलवे लाइन ब्लॉक रहने से ट्रेनों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।