Conductor Fired for Allowing Passengers Without Tickets in Roadways Bus बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर को डिपो से किया बाहर, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsConductor Fired for Allowing Passengers Without Tickets in Roadways Bus

बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर को डिपो से किया बाहर

Badaun News - रोडवेज की अनुबंधित बस में बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने के आरोप में कंडक्टर प्रदीप कुमार को एआरएम ने बाहर कर दिया है। यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान की गई, जब छह बिना टिकट यात्री मिले। एआरएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर को डिपो से किया बाहर

रोडवेज की अनुबंधित बस में बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने वाले कंडक्टर को एआरएम ने बाहर कर दिया है। कंडक्टर आउटसोर्सिंग के माध्यम से डिपो में तैनात था। एआरएम की कार्रवाई से गड़बड़ी करने वाले कंडक्टरों में हड़कंप मचा है। एआरएम ने बताया कि अभी कई और कंडक्टर निशाने पर हैं। एआरएम अजय कुमार सिंह गुरुवार को बदायूं-चंदौसी रूट पर बसों की चेकिंग के दौरान बदायूं से चंदौसी जा रही बदायूं डिपो की अनुबंधित बस को बनकोटा गांव के पास रोककर चेक किया था तो उसमें बिना टिकट छह यात्री मिले थे। एआरएम ने बिना टिकट यात्रा कराने के आरोप में संबंधित कंडक्टर को बाहर कर दिया है।

कंडक्टर प्रदीप कुमार आउटसोर्सिंग के माध्यम से डिपो में सेवा दे रहे थे। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान छह यात्री बिना टिकट मिले थे, जिसको लेकर कंडक्टर प्रदीप कुमार को डिपो से बाहर कर दिया है। प्रदीप कुमार कंडक्टर आउटसोर्सिंग के जरिये सेवा दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।