DM Reviews Development Programs and ODOP Applications in Azamgarh हर घर नल योजना के कनेक्शन में लाएं तेजी : डीएम, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsDM Reviews Development Programs and ODOP Applications in Azamgarh

हर घर नल योजना के कनेक्शन में लाएं तेजी : डीएम

Azamgarh News - आजमगढ़ में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि ओडीओपी योजना के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों की जानकारी तैयार करें। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 20 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
हर घर नल योजना के कनेक्शन में लाएं तेजी : डीएम

आजमगढ़। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रम से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ओडीओपी योजना के तहत जितने भी लाभार्थियों के आवेदन बैंकों में लंबित हैं, उनका बैंकवार, ब्रांचवार विवरण तैयार किया जाए। लाभार्थियों को बुलाकर उनके साथ बैठक करके किस ब्रांच और किस बैंक में उनका आवेदन लंबित है, की जानकारी प्राप्त कर उनके आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि जनपद में हर घर नल योजना का कनेक्शन देने की प्रगति बढ़ाई जाए।

इसके ग्रेड में परिवर्तन कराया जाए। जिन पांच स्थानों पर ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, उस संबंध में स्वयं मंगलवार को 12:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।