एक सप्ताह में रिक्त उचित दर की दुकानों को आवंटित करने का डीएम ने दिया निर्देश
Azamgarh News - आजमगढ़ में उचित दर की दुकानों को विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित किया गया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर इन दुकानों का पुनः आवंटन किया जाए। प्रक्रिया में ग्राम...

आजमगढ़,संवाददाता। जिले में विभिन्न आरोपों में उचित दर की दुकाने निलंबित चल रही है। इन दुकानों को एक सप्ताह के अंदर आवंटित करने का डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है। इसके पहले 72 घंट पहले पूर्व सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं अन्य को नोटिस की तामिला कराते हुए पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस चस्पा किया जायेगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उपजिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों की रिक्तियों के सापेक्ष एक सप्ताह में प्रस्ताव की कार्यवाही सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सुनिश्चित करायी जायेगी। प्रस्ताव प्राप्त होने की दशा में एक सप्ताह के भीतर उचित दर दुकान की नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
उन्होने कहा कि कार्यवाही पूर्ण करने के पहले ग्राम पंचायत में प्रस्ताव की सूचना की डुग्गी—गुनादी भी कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रस्ताव का समय निर्धारित तिथि के अपरान्ह में रखा जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सभी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव की कार्यवाही की पारदर्शिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विडियोग्राफी,फोटोग्राफी सुनिश्चित की जायेगी। कार्यवाही पूर्ण होने पर इसकी आख्या जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में उपजिलाधिकारी के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत कर एवं स्ंाबंधित खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर दुकान नियुक्ति संबंधी कार्यवाही समयान्तर्गत सम्पादित करायेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।