Rudauli Mega Health Camp 750 Patients Benefit from Free Medical Consultation सरकार कमजोर मरीजों को बेहतर इलाज दे रही: रामचंद्र, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRudauli Mega Health Camp 750 Patients Benefit from Free Medical Consultation

सरकार कमजोर मरीजों को बेहतर इलाज दे रही: रामचंद्र

Ayodhya News - रुदौली में लखनऊ के निजी अस्पताल द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में 750 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
सरकार कमजोर मरीजों को बेहतर इलाज दे रही: रामचंद्र

रुदौली, संवाददाता। लखनऊ के निजी अस्पताल की ओर से रूदौली मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजित किया गया। शिविर में 750 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं गरीब और वंचित वर्ग के लिए संजीवनी का कार्य करती हैं और सरकार इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है। समाजसेवी डॉ. निहाल रजा ने कहा कि जनता की सेवा ही असली इबादत है।

जो लोग समय, साधन या जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं ऐसे लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य टीम में डा. वासिफ रजा, डा. असना नकवी, डा. वरुण कुमार सिंह, डा. जीशानुद्दीन अहमद, डा. नबीला अनसुम, डा. वेद भारस्कर, डा. वसुधा सिंह व डा. साद मोहम्मद शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।