Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याRamleela Performance Begins in Umrani Pipari Local Artists Shine

रामलीला का हुआ शुभारंभ

बीकापुर के ग्राम पंचायत उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास पंडित बिंदेश्वरी पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन नारद मोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 19 Sep 2024 05:55 PM
share Share

बीकापुर, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरनी पिपरी चौराहे पर शाम को श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास पंडित बिंदेश्वरी पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया गया। रामलीला मंचन के दौरान पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा नारद मोह के लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि हिमालय की कंदरा में भगवान नारद द्वारा की जा रही घोर तपस्या से इंद्र भगवान का सिंहासन हिलने लगता है नारद जी की तपस्या को भंग करने के लिए इंद्र भगवान कामदेव को भेजते हैं। अप्सराओं के साथ पहुंच कर कामदेव इंद्र भगवान की तपस्या भंग करने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। उसके बाद भगवान नारद जी से क्षमा याचना मांग कर वापस लौट जाते हैं। मंचन के दौरान प्रबंधक राकेश वर्मा अध्यक्ष विजय वर्मा, उपाध्यक्ष विकास पाठक, संरक्षक संतोष पांडे, डायरेक्टर चिरौजी लाल कसौधन, बच्चू लाल प्रजापति, डॉक्टर चंद्रभान शर्मा, गोविंद प्रसाद, डॉ टीडी यादव सहित रामलीला समिति के सदस्य मौजूद रहे। वेशभूषा साज सज्जा की जिम्मेदारी मोहम्मद जहीर द्वारा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें