आज से 25 अप्रैल तक होगा नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण
Ayodhya News - बीकापुर में 11 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच खाद्यान्न वितरण की तिथि निर्धारित की गई है। कुल 3,67,672 पात्र गृहस्थी और 62,677 अंत्योदय योजना के कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। वितरण में गेहूं और चावल का उचित...

बीकापुर,संवाददाता। 11 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच खाद्यान्न वितरण की तिथि निर्धारित की गई है। खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक ही राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। जनपद के 3 लाख 67 हजार 672 पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के 62 हजार 6 सौ 77 कार्ड धारकों को शुक्रवार से खाद्यान्न का वितरण करने की तिथि शासन ने घोषित कर दी है। इस दौरान 4 लाख 30 हजार 349 कार्डों के 18 लाख 77 हजार 335 लोग नि:शुल्क लाभान्वित होंगे। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने हिंदुस्तान को बताया कि जिले के सभी कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि अंत्योदय योजना के कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किग्रा गेहूं और तीन किग्रा चावल का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अवशेष राशन कार्ड धारकों का ई- केवाईसी भी करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि उक्त वितरण दिवसों में उचित दर की दुकानें प्रातः छह बजे से रात्रि नौ बजे तक खुली रहेंगी।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।