Ayodhya Shooters Shine at Prayagraj Shooting Competition Winning Medals प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता मे जिला रायफल क्लब अयोध्या मण्डल से 7 खिलाडी रहे अव्वल , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Shooters Shine at Prayagraj Shooting Competition Winning Medals

प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता मे जिला रायफल क्लब अयोध्या मण्डल से 7 खिलाडी रहे अव्वल

Ayodhya News - प्रयागराज में 15 से 18 मई तक आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में जिला रायफल क्लब अयोध्या के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। 40 प्रतिभागियों में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता मे जिला रायफल क्लब अयोध्या मण्डल से 7 खिलाडी रहे अव्वल

अयोध्या, संवाददाता ।प्रयागराज में 15 से 18मई तक आयोजित चार दिवसिया शूटिंग प्रतियोगिता मे जिला रायफल क्लब अयोध्या के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर अयोध्या जिले का मान बढ़ाया। अयोध्या के एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में जिला रायफल क्लब से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से सात खिलाड़ियों को मैडल मिला। जिला रायफल क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत से प्रतिभागी किये जिसमे सभी खिलाड़ियों ने स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के क्वालीफाई हो गए हैँ। मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में राजेंद्र गुप्ता, करुणाकर दुबे, प्रवीण त्रिपाठी, सूर्य मानी दुबे, राजेश कुमार, यश पाठक शामिल हैं।

अन्य खिलाड़ियों के नाम जो सिर्फ क्वालीफाई हुए हैं। ज्योत्स्ना, अविरल, श्रेयांश, आभा आरोही सरिता अपूर्व योगेश, सिद्धार्थ, इंदु भास्कर, आकृति, अम्बिका, उमंग, अर्णव, राजवीर, अलोक सभी खिलाड़ी अव्वल रहे। इस मौके पर भारतीय शूटिंग कोच दीपक दुबे ने सभी को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।