Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाDM Orders Salary Halt for Absent DHO in CM Dashboard Meeting

बैठक से नदारद रहने पर डीएम ने डीएचओ का वेतन रोका

औरैया में कलेक्टे्रट के मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की बैठक हुई। डीएचओ के नदारद रहने पर डीएम ने उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 19 Sep 2024 06:04 PM
share Share

औरैया, संवाददाता। कलेक्टे्रट स्थित मानस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की बैठक से डीएचओ के नदारद रहने का डीएम ने वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि विकास कार्यों के साथ किसी तरह की गड़बड़ी बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि माहवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। निश्चित करते हुए पोर्टल पर फीडिंग कराएं, जिससे सही-सही सूचना प्रेषित हो और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सही हो सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, आरईडी, चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग को आगाह किया कि वह अपने-अपने कार्यों में तेजी लाते हुए तय समय पर पूर्ण कराएं। अन्यथा उनके विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यों में मानक और गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न हो। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विभाग वार अपने स्तर से साप्ताहिक समीक्षा करें। जिससे कार्यों में प्रगति लाई जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें