वाराणसी में मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पाठ की कोशिश, छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस से नोकझोंक
वाराणसी में यूपी कॉलेज परिसर में स्थित मजार और मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने शुक्रवार को मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पाठ की कोशिश की।
वाराणसी में यूपी कॉलेज परिसर में स्थित मजार और मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने शुक्रवार को मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पाठ की कोशिश की। हनुमान ध्वजा लेकर परिसर की ओर बढ़े छात्रों को कॉलेज गेट से 100 मीटर दूर रोक दिया गया। इस पर छात्रों ने पुलिस से धक्कामुक्की की और दर्जनभर छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर गेट तक जा पहुंचे। पुलिस ने अन्य छात्रों को लाठियां फटकार भगाया है। इससे पूरे इलाके में अफतातफरी मच गई। भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। जांच पड़ताल के बाद ही छात्रों को कॉलेज के अंदर जाने दिया जा रहा है।
एक तरफ पुलिस ने गेट बंद कर दिया तो दूसरी तरफ बाहर पूर्व छात्रों और कुछ अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में भगाए गए करीब 50 छात्र दूसरे रस्ते से वापस गेट तक आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने किस तरह सभी को गेट से दूर हटाया। छात्रों को हिरासत में लेने का भी प्रयास किया गया। इसे लेकर भी पुलिस से पूर्व छात्रों, छात्र नेताओं की जमकर धक्कामुक्की शुरू हो गई।
मौके की नजाकत को देखते हुए एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर, कैंट, मंडुवाडीह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। परिसर में खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कालेज के प्राचार्य द्वारा परीक्षा के चलते सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया गया था। उसी के अनुक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
परिसर में शांति व्यवस्था कायम है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। कुछ छात्र आए थे। उनसे बातचीत कर संवाद बनाकर उन्हें वापस कर दिया गया है। गहन जांच के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा था। छात्रों को परीक्षा के लिए आईकार्ड चेक कर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच आज भी नमाज पढ़ने कोई नहीं आया। उधर छात्रों से मुख्यद्वार पर अंदर जाने को लेकर पुलिस की हल्की नोंक-झोंक हुई। पुलिस से झड़प के बाद छात्रों ने भोजूबीर स्थित राजर्षि प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ किया।