Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Attempt to convert 48 Hindus to Christianity in Mathura police reached the religious gathering and arrested five

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 48 हिन्दुओं को ईसाई बनाने की कोशिश, धर्मसभा में पहुंची पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 48 हिन्दूओं को ईसाई बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। हाईवे थानाक्षेत्र के तुलसी नगर इंद्रपुरी कॉलोनी में लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Yogesh Yadav मथुरा भाषाSun, 22 Sep 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 48 हिन्दूओं को ईसाई बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। हाईवे थानाक्षेत्र के तुलसी नगर इंद्रपुरी कॉलोनी में लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि कुछ लोग लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाईवे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को तब गिरफ्तार किया गया जब धर्म परिवर्तन से पहले वहां एक धर्म सभा ​​चल रही थी। पुलिस ने कहा कि कथित धर्मांतरण के लिए लगभग 48 पुरुष और महिलाएं भी मौके पर एकत्रित हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सैमसन सैमुअल, अमरदेव, विकास भोई, अजय सेल्वराज और राकेश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में धार्मिक किताबें, पोस्टर आदि बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हाईवे थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द कुमार शाही ने शनिवार शाम को बताया था कि पुलिस ने वहां एक मकान में करीब 48 पुरुषों और उसके सामने वाले मकान में इतनी ही महिलाओं को एकत्रित पाया।

उन्होंने बताया कि वहां भोजन आदि का कार्यक्रम चल रहा था, वहां कुछ धर्म संबंधी पत्रक भी मिले। उन्होंने बताया कि मकान के अंदर मौजूद एक ताइवानी नागरिक, मकान मालिक, उनकी पत्नी तथा करीब 12 महिला-पुरुषों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने कहा था कि धर्मांतरण के आरोप की पुष्टि करने वाला कोई ठोस प्रमाण मिलने पर ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें