चोर-उचक्का है आशीष, जीजा पर फिर हमलावर पल्लवी पटेल, ओपी राजभर को भी दे दी नसीहत
- अपना दल कमेरावादी और अपना दल एस के बीच इन दिनों तीखी लड़ाई चल रही है। अभी हाल ही में योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल कोधरना मास्टर कह दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई।
यूपी में एक ही परिवार से निकले दो दलों के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है। सपा विधायक पल्लवी पटेल और जीजा आशीष पटेल के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पल्लवी पटेल लगातार आशीष पटेल के ऊपर हमलावर हैं। पल्लवी ने आशीष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल को पल्लवी ने चोर-उचक्का तक कह दिया। इसके अलावा पल्लवी पटेल ने परिवार पर टिप्पणी करने के मामले में योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर को नसीहत भी दे डाली। दरअसल अपना दल कमेरावादी और अपना दल एस के बीच इन दिनों तीखी लड़ाई चल रही है। अभी हाल ही में योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल कोधरना मास्टर कह दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई। आशीष पटेल के इस बयान के बाद सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यूपी सरकार से एसआईटी गठित करके जांच कराने की मांग तक कर दी।
यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पल्लवी ने कहा, आशीष ने निर्लज्जता की पराकाष्टा को पार कर दिया है। पिता की तस्वीर के नीचे बैठकर उन्हीं की बेटी की बेइज्जती कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने इस व्यक्ति से अधिक भ्रष्ट इंसान नहीं देखा है। पल्लवी पटेल ने आगे कहा, ऐसे भ्रष्टाचार लोग सरदार पटेल का नाम लेकर अपनी राजनीति नहीं चमका सकते। उनके नाम के पीछे नहीं छुपा सकते। पल्लवी पटेल ने कहा, आशीष पटेल के विभाग में भ्रष्टाचार कर प्रमोशन के जरिए इन पदों को भरा गया है। नियमों को ताक पर रखकर पदों को भरा गया है। वहीं दूसरी ओर मंत्री ओपी राजभर को नसीहत देते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, मंत्री राजभर भ्रष्टाचार पर नजर रखें। मेरे निजी मामलों में दखल न दें। जिम्मेदार लोगों को ही जवाब देना चाहिए।
दलाली करके पा लिए ऊंचे-ऊंचे पद
आशीष पटेल पर हमलावर हुईं पल्लवी ने कहा, जिनको बहुत आसानी से फ्री में दलाली करके ऊंचे-ऊंचे पद मिल जाते हैं, उनको लाठीखाना, जेल जाना उपहास ही दिखता है। चोर-उचक्के वाले बयान पर पल्लवी ने कहा, मेरे पिता जी का नाम और जिंदगी भर की तपस्या को बेचकर जो आदमी खा गया, उसको चोर उचक्का नहीं तो क्या कहा जाएगा। प्रॉपर्टी की लड़ाई वाले सवाल पर पल्लवी बोलीं, डॉ. सोनेलाल पटेल और कृष्ण पटेल की चार संतानें हैं। हम चारों बहनें आपस में बैठकर निपटा लेंगे, आशीष पटेल को मिर्ची क्यों लग रही है।
नए साल पर राज्यपाल से मिलने पहुंची थीं पल्लवी
सपा से सिराथू की विधायक व अपना दल (कमेरावादी) की नेता डा. पल्लवी पटेल ने नए साल के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की थी। पल्लवी पटेल ने पत्र के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया था कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक एप्लाइड साइंस एवं मैनिटीज सेवा संघ ने उन्हें बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं। ये पद नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने चाहिए थे।