Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़are rohingyas have started occupying the land also bjp woman leader filed a case against 50 unknown people

अब जमीन भी कब्‍जाने लगे रोहिंग्‍या? मारपीट के बाद बीजेपी नेत्री ने 50 पर कराया केस

  • गोरखपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में कथित रोहिंग्या की एंट्री हो गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या ने 5 नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर भूमि पर कब्जे और मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को केस दर्ज कराया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 3 March 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
अब जमीन भी कब्‍जाने लगे रोहिंग्‍या? मारपीट के बाद बीजेपी नेत्री ने 50 पर कराया केस

गोरखपुर में नगर पंचायत पिपराइच के गढ़वा चौक पर शनिवार को जमीन को लेकर हुए विवाद में कथित रोहिंग्या की एंट्री हो गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या ने पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर भूमि पर कब्जे और मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को केस दर्ज कराया। एसडीएम और सीओ की टीम सोमवार को मौके पर जाकर जांच करेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या, उनके पति मुरारी लाल एडवोकेट और पुत्र सूर्यांश गुप्ता के साथ दबंगों ने मारपीट की थी। इसमें अनुपमा, उनके पति और पुत्र घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष के शहनवाज को भी चोटें आई थीं। अनुपमा ने रविवार को पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि वहां रोहिंग्या रह रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने मजीद, शहनवाज, रमजान, शोएब, पून्नू आदि के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:क्‍या आपका बच्‍चा लेता है खर्राटे? हो जाएं सावधान; इस संक्रमण का हो सकता शिकार

झोपड़ी डालकर आठ साल से रह रहे हैं कई संदिग्ध रोहिंग्या

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिन लोगों को रोहिंग्या बताते हुए केस दर्ज कराया है, उनकी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग करीब छह साल से यहां झोपड़ी डाल कर रह रहे हैं। उन्होंने अपने रहने के लिए 20 से ज्यादा झोपड़ी डाली है। ये लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी कबाड़ का धंधा करने वाले शहजनवाज के लिए काम करते हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने इनके बारे में जांच किया तो सभी ने खुद को असमिया बताया था। उनके पास आसाम के जिलों का आधार कार्ड भी बरामद हुआ था। मारपीट और बवाल के बाद अब एक बार फिर ये लोग जांच के दायरे में आ गए हैं। सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम सभी की गिनती करने के साथ उनका सेजरा तैयार करेगी।

करोड़ों की जमीन पर कब्जे का है विवाद

पिपराइच । नगर पंचायत पिपराइच के वार्ड नम्बर चार गढ़वा चौक के पास मुख्य मार्ग पर करोड़ों रुपये कीमत की 29 डिस्मिल जमीन है। वहां कब्जे की बात को लेकर कई माह से दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। शनिवार सुबह दर्जनों मजदूरों के साथ कुछ लोग चहारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिए थे। इसकी जानकारी होने पर अनुपमा आर्या अपने पति और पुत्र के साथ पहुंची थीं। विरोध जताने पर मामला गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:अवनीश अवस्‍थी एक साल और बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, फिर बढ़ा कार्यकाल

आज जांच करने जाएगी टीम

अनुपमा आर्या के आरोप और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर केस दर्ज कराने के बाद फिलहाल अधिकारिक तौर पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि प्रशासन की टीम वहां रहने वाले लोगों की जांच करेगी। वे कहां से आए हैं, इसकी पूरी जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद ही असलियत पता चलेगी।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को जांच करने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जाएगी। उसके बाद ही आरोप की सच्चाई सामने आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें