अंसल को पाताल से भी खोज लाएंगे, विधानसभा में गरजे सीएम योगी; धोखाधड़ी पर जब्त होगी प्रॉपर्टी
- सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि अंसल ने एक भी घर खरीदने वाले के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया।

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश में घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अंसल ने एक भी घर खरीदने वाले के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं घर खरीदने वालों के साथ धोखा किया गया। ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक घर खरीदने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है। उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं घर खरीदने वालों के साथ धोखा किया गया। ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक घर खरीदने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाए।
एलडीए ने अंसल ग्रुप के निदेशकों पर दर्ज कराया मुकदमा
अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रा निदेशकों पर गोमतीनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अमीन ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, फ्रेंन्टेसी पैट्रिका अटकिंशन और प्रमोटर्स पर सरकारी जमीन धोखे से बेचने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि आरोपितों ने फर्जीवाड़ा कर जमीन बेच कर अरबों रुपये हड़प लिए। अमीन अमित वर्मा के मुताबिक अंसल के मालिकों ने ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, चक मार्ग, नवीन परती, बंजर, नहर, नाली और सरकार के नाम से दर्ज भूमि बेच दी।
अंसल के खिलाफ छह जिलों में 50 से ज्यादा तहरीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में अंसल से पीड़ित खरीदार अपने-अपने क्षेत्र के थानों में अंसल के खिलाफ तहरीर देने लगे हैं। प्रदेश भर में विभिन्न थानों में 50 से अधिक तहरीर दी जा चुकी है। लखनऊ, प्रतापगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, देवरिया और बहराइच सहित अन्य कई जिलों में खरीदारों ने संबंधित थानों में तहरीर दी है। जिनकी संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। कई खरीदार तहरीर को लेकर अपने वकीलों से राय ले रहे हैं। आने वाले दिनों में तहरीरों की संख्या और बढ़ेगी।
अंसल सुशांत गोल्फ सिटी बायर्स एसोसिएशन के व्हाट्सऐप ग्रुप की जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के पास जो सूचनाएं आ रही हैं उनके अनुसार प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, बहराइच, प्रतापगढ़, अयोध्या, देवरिया सहित अन्य जिलों में रह रहे बायर्स तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद बायर्स न्याय के लिए आशान्वित हैं। उनमें उत्साह बढ़ा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें न्याय मिल सकेगा।
बायर्स एसोसिएशन ने कहा कि तहरीर देने की तैयारी करने वालों की संख्या कितनी है, अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। अंसल एपीआई कस्टमर्स फार एनसीएलटी व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़े बायर्स को भी तहरीर देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बायर्स एसोसिएशन से जुड़े एक का कहना है कि वाट्सअप ग्रुप पर काफी संख्या में लोगों ने यह डाला है कि वह तहरीर देने जा रहे हैं। अभी संख्या का पता नहीं है।
एलडीए दफ्तर में दिन भर होती रही बैंठकें
लखनऊ। अंसल सुशांत गोल्फ सिटी के आवंटियों की समस्याओं, अंसल पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों और एलडीए की बंधक जमीनों को अंसल की ओर से बेचे जाने को लेकर लेकर मंगलवार को एलडीए में दिन भर बैठकें होती रहीं। वीसी के निर्देश पर चीफ टाउन प्लानर और अपर सचिव ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल कार्यालय और सुशांत गोल्फ सिटी में कुछ सेक्टरों का मुआयना भी किया। पूरे मुद्दे पर एलडीए के अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते रहे।
एफआईआरके लिए दो माह से दौड़ रहे
गोल्फ सिटी में 2012 में विला के लिए प्लाट लेने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन कन्हैया लाल ने बताया कि वह दो महीने पहले ही अंसल के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिए। वहां से कहा गया कि डीसीपी कार्यालय में यह मुकदमा दर्ज होगा। एसीपी कार्यालय पर दो बार बयान दर्ज कराने के लिए दौड़ाया जा चुका है। कोलकाता निवासी निरुपम मिश्रा ने पांच मई 2024 में अंसल पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को प्रार्थना पत्र दिया था पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ।