डांस सिखाते-सिखाते छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने लगा टीचर, पैरेंट्स ने जमकर पीटा
- अभिभावक गुस्से में स्कूल पहुंचे और आरोपित डांस टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। अभिभावकों से तहरीर लेकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ बैड टच और पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर आरोपित डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के महाराजगंज के एक प्राइवेट स्कूल के डांस टीचर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद छात्राओं के अभिभावक भड़क गए। वे गुस्से में स्कूल पहुंचे और आरोपित डांस टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई। अभिभावकों से तहरीर लेकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ बैड टच और पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर आरोपित डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल में नियुक्त डांस टीचर कुछ बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। टीचर की हरकतें छात्राओं को बेहद खराब लग रही थीं। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राएं घर पहुंची तो उन्होंने गलत ढंग से छूने पर डांस टीचर के खिलाफ परिजनों से शिकायत कर दी। छात्राओं की बातें सुनकर मां-बाप हैरान रह गए। उन्हें इस बात से धक्का लगा कि स्कूल में एक शिक्षक इस तरह की हरकत कर रहा है। इससे परिजन आग बबूला हो गए।
आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे। कहासुनी के बाद आरोपित शिक्षक की धुलाई कर दी। विद्यालय के अन्य स्टाफ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद निजी स्कूल प्रशासन ने भी आरोपित शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया है।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में महराजगंज की सीओ सदर आभा सिंह का कहना है कि कोतवाली पुलिस को एक स्कूल प्रशासन से सूचना मिली थी कि विद्यालय में नियुक्त डांस टीचर कुछ बच्चों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। इस सूचना पर अभिभावकों से तहरीर लेकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।