Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another big administrative reshuffle in UP three IAS and 18 senior PCS officers transferred

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन आईएएस और 18 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले

यूपी में गुरुवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन आईएएस के साथ ही 18 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।

Yogesh Yadav लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 8 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन आईएएस और 18 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले

यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया है। तीन आईएएस और 18 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया है। इस पद पर रहे के. रविंद्र नायक से इसका प्रभार ले लिया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय तथा डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन व पशुपालन विभाग रहेगा। दीक्षा जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरदोई से इसी पद पर मेरठ भेजा गया है। पीसीएस अधिकारियों में अमरेश कुमार उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ से एडीएम (प्रशासन) मथुरा, दयानंद प्रसाद अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि निदेशालय बनाए गए हैं।

अभिनव पाठक विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज से एसडीएम आगरा, आलोक गुप्ता विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज से एसडीएम कानपुर नगर, सुनील कुमार झा विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ से कुल सचिव मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय मेरठ बनाए गए हैं। नवनीत गोयल एसडीएम मेरठ से एडीएम (न्यायिक) महाराजगंज, ज्ञानेंद्र नाथ एसडीएम शाहजहांपुर से एसडीएम प्रयागराज, पुष्पराज सिंह अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल से सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:योगी के सचिव IAS कौशल राज शर्मा दिल्ली बुलाए गए, मोदी की काशी में रहे DM-कमिश्नर

सुमित सिंह एसडीएम मऊ से एसडीएम अलीगढ़, अंशिका दीक्षित एसडीएम अयोध्या से एसडीएम बिजनौर, संजय कुमार सिंह एडीएम (वि/रा) लखीमपुर खीरी से एडीएम (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम (प्रशासन) मुजफ्फरनगर से एडीएम (वि/रा) लखीमपुरखीरी बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी में छह और आईएएस अफसरों के तबादले, संयुक्ता को अल्पसंख्यक का भी प्रभार
ये भी पढ़ें:यूपी में आईएएस के बाद आईपीएस के तबादले, दो पुलिस कमिश्नरों समेत कई एसपी बदले

अजीत कुमार सिंह सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज से महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ, विनीता सिंह प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ निगम लखनऊ से सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज, सिद्धार्थ चौधरी एसडीएम रायबरेली से एसडीएम इटावा बनाए गए हैं। परितोष मिश्रा एसडीएम कुशीनगर से एसडीएम अलीगढ़ के पद पर भेजे गए हैं। इसी तरह शैलेष कुमार दुबे एसडीएम संत कबीरनगर से एसडीएम अमरोहा और सुधीर कुमार एसडीएम अमरोहा से एसडीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें