यूपी में आईएएस के बाद आईपीएस के तबादले, दो पुलिस कमिश्नरों समेत कई एसपी बदले
यूपी में मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद 11 आईपीएस अफसरों को भी इधर से उधर कर दिया गया। इनमें दो पुलिस कमिश्नर और कई जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार की रात कई जिलाधिकारियों समेत 16 आईएएस के तबादले के बाद 11 आईपीएस अफसरों को भी इधर से उधर कर दिया। गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नरों समेत कई पुलिस कप्तानों को बदला गया है। बुलंदशहर के पुलिस कप्तान श्लोक कुमार अब मथुरा में एसएसपी होंगे। मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय को आगरा का डीआईजी बना दिया गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर इसी पद पर भेजा गया है। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है। मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सूरज कुमार राय को बागपत का नया एसपी बनाया गया है।
इसी तरह एटीएस लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक बना दिए गए हैं। आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ को गाजियाबाद में इसी पद पर भेजा गया है। आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने हैं।
इससे पहले छह जिलों अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारियों समेत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। अयोध्या के डीएम चन्द्र विजय सिंह अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाए गए हैं। चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है। प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम बनाया गया है। इसी तरह जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है।
गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन की निदेशक बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी,उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव शिपु गिरि को सहारनपुर नगर आयुक्त, राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को डीएम इटावा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को डीएम कन्नौज, बदायूं के डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर किया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।