फॉलोअप: पुलिस ने दर्ज किए पीड़िता छात्रा के बयान, आरोपी शिक्षक अभी फरार
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। कॉलेज में छेड़छाड़ के साथ शिक्षक के जुल्म का शिकार बनी दसवीं कक्षा की छात्रा की हालत में अब पहले से सुधार है। रविवार को पुलिस ने छा

कॉलेज में छेड़छाड़ के साथ शिक्षक के जुल्म का शिकार बनी दसवीं कक्षा की छात्रा की हालत में अब पहले से सुधार है। रविवार को पुलिस ने छात्रा को परिजनों संग कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज किए। पुलिस अब सोमवार को उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट के समक्ष भी बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करेगी। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक क्षेत्र से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। गौरतलब है कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 15 वर्षीय बेटी स्थानीय एक कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा है।
आरोप है कि कॉलेज में संविदा पर पढ़ाने वाला शिक्षक विवेक चीमा काफी दिन से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बीते दिनों छात्रा ने परेशान होकर परिजनों को आपबीती सुना दी थी। परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य और प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारियों से विवेक चीमा की इस हरकत की शिकायत की थी। कॉलेज की बदनामी होने के चलते उस समय मामला दबा दिया गया था लेकिन इसके बावजूद विवेक चीमा अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। आरोप है कि बीती 19 अप्रैल को विवेक चीमा ने छात्रा को धोखे से कॉलेज के पीछे मैदान में बुला लिया। यहां पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और बाद में जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। हमले मे नसों में सूजन आने से छात्रा की आवाज चली गई और उसने याददाश्त भी खो दी। इतना ही सहमी छात्रा परिवार के लोगों को भी पहचानने से इनकार करने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में दिखाकर उपचार दिलाया। करीब 15 दिन बाद जब छात्रा की हालत में सुधार आया तो उसने परिजनों को उस दिन का घटनाक्रम बता दिया। डिडौली कोतवाली पुलिस ने मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक विवेक चीमा के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट व हत्या के प्रयास के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है। पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब सोमवार को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, आरोपी विवेक चीमा अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।