Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमेठीAmethi: Bike riding father and son injured in truck hit son dead

अमेठी : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पिता- पुत्र घायल, बेटे की मौत

अमेठी जिले में बाइक से जा रहे पिता पुत्र ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वही पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीFri, 16 Oct 2020 02:09 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी जिले में बाइक से जा रहे पिता पुत्र ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वही पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

जामो थाना क्षेत्र के भोये बाजार निवासी रामबाबू श्रीवास्तव अपने पुत्र दिनेश  (28) के साथ बाइक से ससुराल कचनाव जगदीशपुर जा रहे थे। रास्ते में रायबरेली रोड स्थित अली नगर के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे पिता पुत्र दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदत से घायलो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

वहीं बाबूराम  की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ट्रक व चालक की तलाश जारी की है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें