Police Inaction in Deoria Assault and Arson Case Ignored for Weeks घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Inaction in Deoria Assault and Arson Case Ignored for Weeks

घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

Ambedkar-nagar News - देवरिया के टंडवा जलाल गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। हमलावरों ने सीसीटीवी तोड़ दिया और परिवार के सदस्यों को पीटा। आगजनी में गृहस्थी का सामान जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 17 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

देवरिया बाजार, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टंडवा जलाल गांव में घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में एक पखवारा बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाने की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार चिंतित है। टंडवा जलाल गांव निवासी बासमती देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 28 अप्रैल को जमीनी विवाद में गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर दरवाजे पर आकर गाली गलौज देने लगे। घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिए और परिवार के लोगों को मारने पीटने लगे।

हो हल्ला सुनकर जब गांव वाले बीच बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने रिहायशी छप्पर में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा गेहूं चावल समेत गृहस्थी का सामान राख हो गया। हमलावरों ने उसके बेटे की पुत्री को जबरन बाल पड़कर घसीटा, बहु को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता के बेटों को भी लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब पीड़िता के लड़के बृज केसरी और बालकृष्ण घायल अवस्था में थाने पहुंचे तो आरोप है कि पुलिस ने बृज केसरी को ही बैठा लिया। पुलिस ने पीड़िता की कोई मदद नहीं की, जिसके चलते पीड़िता का परिवार पूरी तरह से भयभीत है। हमलावर लगातार धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद है। इस तरह की घटना उनके संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।