वादकारियों के हित की हमेशा रहेगी प्राथमिकता: रेनू
Ambedkar-nagar News - टांडा में अधिवक्ता संघ ने नवागत उपजिलाधिकारी रेनू और न्यायिक राहुल गुप्त के परिचय समारोह का आयोजन किया। रेनू ने न्यायिक कार्य में तेजी लाने और ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण की...

टांडा, संवाददाता। टांडा अधिवक्ता संघ ने नवागत उपजिलाधिकारी रेनू व उपजिलाधिकारी न्यायिक राहुल गुप्त के परिचय समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपजिलाधिकारी रेनू ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखते हुए वादकारियों के हित में त्वरित गति से न्यायिक कार्य किया जाएगा। नवागत एसडीएम ने कहा कि खतौनी के गलत अंश निर्धारण को सही करने की जो प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, उसके अविवादित मामलों का निस्तारण समयबद्धता के साथ पूरा होगा। कागजात दुरुस्ती के मामले में भी वादकारियों को तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अविवादित मामलों के शीघ्र निस्तारण का प्रयास रहेगा। जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों के निस्तारण की प्राथमिकता भी रहेगी।
उपजिलाधिकारी न्यायिक राहुल गुप्त ने कहा कि बार बेंच के बीच तालमेल बेंच द्वारा निष्पक्ष कार्यों से ही बनता है। बेंच अपने निष्पक्ष कार्य व कर्तव्य में पीछे नहीं रहेगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम ने वादकारियों की समस्याओं से पीठासीन अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने जिन समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षण किया है उस समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कर लिए जाने से वादकारियों को राहत मिलेगी। समारोह का संचालन अधिवक्ता संघ मंत्री संजीव सिंह ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।