Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरDistribution of Tablets and Smartphones Brings Joy to Students in Ambedkar Nagar

टैबलेट फोन से छात्रों को तकनीकी शिक्षा आसानी से मिलेगी

अम्बेडकरनगर के विभिन्न महाविद्यालयों में टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया। छात्रों के चेहरों पर खुशी देखी गई और टैबलेट के सदुपयोग का आह्वान किया गया। सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर में विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 28 Aug 2024 05:47 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के सर्वोदय पीजी कालेज शाहपुर औरांव रामनगर समेत विभिन्न महाविद्यालयों में टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया। टैबलेट और लैपटाप मिलने के बाद स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान छात्रों से टैबलेट के सदुपयोग का आह्वान किया गया। सर्वोदय पीजी कालेज शाहपुर औरांव में विधायक त्रिभुवन दत्त की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक आलापुर राकेश कुमार ने 160 छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि टैबलेट फोन से छात्रों को तकनीकी शिक्षा मिलने में आसानी होगी। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि ऐसी छात्र जो संसाधन के अभाव में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनके लिए टैबलेट फोन वरदान है। छात्रों को टैबलेट फोन का उपयोग नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के लिए करना चाहिए। इस मौके पर डॉ पंकज मिश्र, डॉ गणेश अंबेश, डॉ रीता प्रजापति, डॉ इशलावती देवी, डॉ पवित्र नारायण व अन्य मौजूद रहे। उधर सरदार पटेल स्मारक पीजी कॉलेज लारपुर में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी देवेन्द्र मौर्य ने 656 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। जिपं अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में समाजसेवी आदर्श चौधरी, प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा, डॉ राम उजागिर वर्मा, कपिल देव वर्मा, डॉ संजीव कुमार वर्मा, प्राचार्या डॉ कविता श्रीवास्तवा, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ रामजी गुप्त व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें