Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Traffic Jam on Ramghat Road Rain Causes School Early Closure and Vehicle Crawl

कैसे ट्रैफिक इंतजाम..बारिश में भी दिन भर रामघाट रोड जाम

कैसे ट्रैफिक इंतजाम..बारिश में भी दिन भर रामघाट रोड जाम सब हेड.... बारिश के चलते

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 18 Sep 2024 01:32 PM
share Share

कैसे ट्रैफिक इंतजाम..बारिश में भी दिन भर रामघाट रोड जाम सब हेड....

बारिश के चलते जल्दी हुई स्कूलों की छुट्टी, दिन भर रेंगते रहे रामघाट रोड व उससे जुड़े मार्गों पर वाहन

--प्वाइंटर--

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।

वैसे तो 47 किलोमीटर लंबे रामघाट मार्ग पर रफ्तार भरने वाला ट्रैफिक अचानक शहरी सीमा के करीब आते ही रेंगने लगता है। क्वार्सी चौराहे से लेकर दुबे का पड़ाव तक 6 किलोमीटर का रास्ता दिन के समय में 30 से 45 मिनट के बीच तय हो पाता है। मगर बुधवार को तो हालात और बुरे रहे। पहले से अतिक्रमण से जूझते इस मार्ग पर सड़कों पर पानी भरने और गड्ढों के कारण सुबह से वाहन रेंगते रहे और दिन भर जाम के हालात रहे। कुल मिलाकर मीनाक्षी पुल से लेकर पीएसी तक का सफर एक एक घंटे में पूरा हो पाया।

वैसे तो इस मार्ग पर जाम लगना आम बात है। मगर बुधवार को बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी जल्दी हो गई। इसके बाद से ही वाहनों के रेंगने का क्रम शुरू हो गया। कुछ प्वाइंट ऐसे रहे, जहां सर्वाधिक जाम के हालात रहे। जिनमें महाजन पैलेस होटल, गांधी आईितराहा, निरंजनपुरी, किशनपुर, एडीए मार्केट, क्वार्सी चुंगी, क्वार्सी चौराहा और पीएसी के पास हालात ज्यादा खराब रहे। दिन भर वाहनों के रेंगने का क्रम जारी रहा। मगर जिम्मेदारों की आंखें फिर भी नहीं खुली। दिन भर में लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई ठोस प्रयास होता नहीं देखा गया।

ये भी खास बात

बुलंदशहर के नरौरा से शुरू होकर अलीगढ़ महानगर तक आने वाला रामघाट रोड यहां का सबसे प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग के जरिए प्रदेश के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिलों का जुड़ाव होता है। मथुरा जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। अब यही प्रमुख मार्ग अलीगढ़ को सबसे बड़ा तनाव देता है। सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान तो कई दफा चले लेकिन वह केवल ठेले वालों को हटाने तक ही सिमटकर रह जाते हैं। चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की तैनाती होनी चाहिए, वह भी नहीं है। एक दो जगह होमगार्ड जरूर नजर आ जाते हैं। दूसरा इन दिनों क्वार्सी चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण बड़ी समस्या है।

---

-शहर में बारिश के बीच जलभराव की समस्या रही है। दिन भर की बारिश और स्कूलों की छुट्टी के समय कुछ जाम रहा है। बाकी बारिश में भीगते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों को निकलवाते रहे हैं।-मुकेश चंद्र उत्तम, एसपी यातायात

---

यह भी जानें

मार्ग की लंबाई-47 किलोमीटर

अलीगढ़ महानगर में-10 किलोमीटर

चौड़ाई-7 मीटर

इस मार्ग के किनारे फैक्टरी-30

अस्पताल निजी-25

स्कूल-10

होटल-रेस्टोरेंट-15

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें