राजस्थान की अनूपगढ़ जेल में बंद साइबर ठग बी-वारंट पर तलब
Aligarh News - फोटो: - क्वार्सी क्षेत्र के युवा क्रिकेटर से ठगी का आरोपी राजस्थान की

फोटो: - क्वार्सी क्षेत्र के युवा क्रिकेटर से ठगी का आरोपी राजस्थान की झुंझुनू जेल में बंद था - आरोपी के खाते में गई थी ठगी की रकम, अब जेल में जाकर पूछताछ करेगी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ जेल में बंद साइबर ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने बी-वारंट पर तलब कराया है। आरोपी ने क्वार्सी क्षेत्र के एक युवा क्रिकेटर से अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन के नाम ठगी की थी। न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड स्वीकृत कराया गया और वापस अनूपगढ़ जेल भेज दिया। 17 जून 2024 को कोतवाली नगर क्षेत्र के मानिक चौक निवासी तनिष्क गुप्ता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
शातिर ने टीम में एडमिशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन लाख 16 हजार 587 रुपये की ठगी की थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि ठगी की रकम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रावला निवासी अनिल कुमार बिश्नोई के खाते में गई। यही मास्टरमाइंड है। अनिल पहले से झुंझुनू जिले में हुई एक लूट के मामले में राजस्थान जिले की झुंझुनू जेल में बंद था। वहां से आर्म्स एक्ट के मुकदमे के संबंध में उसे अनूपगढ़ जेल ट्रांसफर कर दिया गया। आरोपी पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। न्यायालय से इसका बी-वारंट बनवाकर तलब कराया गया। इंस्पेक्टर के अनुसार जेल में आरोपी की कुछ अन्य अपराधियों की पहचान हो गई थी। वहां से उसे ऑनलाइन सट्टा सीखा। इसके बाद इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर वहां क्रिकेट चयन के संबंध में पोस्ट करता था। वहीं से लिंक जनरेट करके पीड़ित को वॉट्सएप से जोड़ लेता और ठगी करता था। अब आरोपी से जेल में जाकर पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।