Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Farmers Day Celebrated at Quarsi Farm Aligarh Addressing Agricultural Issues

क्वार्सी फार्म में किसान दिवस का हुआ आयोजन

क्वार्सी फार्म, अलीगढ़ में किसान दिवस का आयोजन हुआ। एडीएम वित्त मीनू राणा ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। किसानों ने विद्युत और फसल बीमा से संबंधित मुद्दों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 18 Sep 2024 03:43 PM
share Share

क्वार्सी फार्म में किसान दिवस का हुआ आयोजन अलीगढ़। किसान दिवस का आयोजन बुधवार को किसान कल्याण केन्द्र क्वार्सी फार्म परिसर के सभागार में एडीएम वित्त मीनू राणा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसान बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। आईजीआरएस पोर्टल एवं विभिन्न दिवसों में खेती-किसानी से संबधित शिकायतों के प्राप्त आवेदनों मौका-मुआयना कर गुणवत्तापरक समाधान कराएं।

किसान दिवस में मुख्यतः कृषकों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याऐं एवं अधिक वर्षा से हो रही फसलों में क्षति की पूर्ति के लिए फसल बीमा से संबन्धित समस्याएं प्रमुखता से उठाई गयीं। जिसके संबंध में जिला समन्वयक यूनीवर्सल सोमपो जनरल इश्योरेंस के द्वारा आश्वस्त किया गया कि सर्वे कराकर बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को आगामी रबी फसलों के लिए बुवाई के समय फास्फेटिक उर्वरकों यथा डीएपी, एनपीके की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई। किसान दिवस में विद्युत विभाग की 02, फसल बीमा की 03, मण्डी की 01, वित्त एवं राजस्व 02, ग्रामीण जल निगम की 01 एवं थाना बरला से संबन्धित 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त निस्तारण तत्परता से कराये जाने के लिए संबन्धित विभागो को प्रेषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें