सड़क हादसे में घायल एटा के बुजुर्ग की मौत
Aligarh News - - हाथरस में हुआ था हादसा,रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

सड़क हादसे में घायल एटा के बुजुर्ग की शनिवार को मौत हो गई। एक दिन पहले उन्हें रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एटा के गांव सौंगरा निवासी राधेश्याम (61) किसान थे। परिवार में आठ बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। हाथरस के गांव रतनापुर के पास पहंुचते ही स्कूली बस ने बाइक में टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। शनिवार को उपचार के दौरान राधेश्याम ने दम तोड़ दिया।
शाम को परिजन शव को हाथरस लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।