छात्राओं की प्रतिभा को मिला सम्मान
Aligarh News - फोटो, -श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण अलीगढ़। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय

फोटो, -श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण अलीगढ़। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा निबंध, प्रश्नोत्तरी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। विभाग की अध्यक्ष प्रो. शालिनी चौधरी ने बताया कि स्नातक स्तर प्रथम स्थान प्रियांशी गौड़, द्वितीय स्थान अनुज, तृतीय स्थान पर सना अयूब व निशा रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार मनीषा को मिला। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम पुरस्कार तान्या सिंह, द्वितीय पुरस्कार शिवानी जादौन, तृतीय पुरस्कार रूपेश व प्रोत्साहन पुरस्कार तनु चौधरी को मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान वंशिका सिंह, द्वितीय स्थान अनुज व तृतीय स्थान प्रियांशी गौड़ को मिला।
स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान तान्या सिंह व द्वितीय स्थान पर शिवानी जादौन रहीं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार गुंजन शर्मा, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान सैनी व तृतीय पुरस्कार मेघा कश्यप को मिला। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान तान्या सिंह व द्वितीय स्थान पर शिवानी जादौन रहीं। इस पर डॉ. कविता भारती, लक्ष्मी गुप्ता आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।