स्ट्राइकर्स ने 3 रन से जीता फाइनल मैच
Aligarh News - एडमिन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फोटो.. अमन सोनी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

एडमिन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फोटो.. अमन सोनी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अलीगढ़। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित एडमिन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अलीगढ़ स्ट्राइकर्स ने अलीगढ़ बाउंड्री बेशर्ष को 3 रन से हरा दिया। महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में अलीगढ़ स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इसमें अमन सोनी ने 34 गेंदों में 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। दस चौके और 7 छक्के लगाए। मयंक यादव ने 30 रन बनाए। आजाद कुमार ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली।
बाउंड्री बेशर्ष की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रबल ठाकुर और मोनू यादव ने दो-दो विकेट लिए। आरव यादव और विष्णु बघेल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीगढ़ बाउंड्री बेशर्ष की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। बाउंड्री बेशर्ष की टीम 79 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। लेकिन उसके बाद प्रबल ठाकुर ने 37 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली और मैच को रोमांचक बना दिया। विष्णु बघेल ने 20 रन बनाए। संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्ट्राइकर्स की टीम ने 4 रन से मैच जीत लिया। स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज 12 वर्षीय तनिश कनौजिया ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए। आजाद कुमार और मनन जैन ने एक एक विकेट लिया। फाइनल मैच में अमन सोनी प्लेयर ऑफ द मैच बने। प्रबल ठाकुर फाइटर ऑफ द मैच बने। मैच का टॉस अंकुर साईं और समित एडमिन ने कराया। मैच के बाद मुख्य अतिथि महेश्वर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार शर्मा ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद राशि भेंट की। अतिथि मनोज वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, अंकित माहेश्वरी, मनोज मौर्य, सोनू वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मैच में अंपायरिंग राहुल कुमार और यश शर्मा ने की। स्कोरिंग धैर्य माहेश्वरी ने कमेंट्री अजय शर्मा ने की। इस अवसर पर नरेश कुमार, गोपाल वार्ष्णेय, विशाल सक्सेना, हर्ष वर्मा, तरुण सैमसंग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।