Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s taunt on postponement of by election in Milkipur SAID who postponed the war lost the war

जिसने जंग टाली, समझो उसने जंग हारी; मिल्कीपुर में उपचुनाव टलने पर अखिलेश का कूट कमेंट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टालने पर इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने चुनाव की तुलना जंग से करते हुए कहा कि जिसने जंग टाली, समझो उसने जंग हारी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 09:33 PM
share Share

यूपी में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने यूपी की दस में से नौ सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। केवल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने चुनाव की तुलना जंग से करते हुए कहा कि जिसने जंग टाली, समझो उसने जंग हारी।

मिल्कीपुर से सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के कारण यह सीट रिक्त हुई है। यूपी में इस बार सबसे ज्यादा फोकस अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर ही है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारने के बाद से भाजपा की किरकिरी हो रही है। राम मंदिर निर्माण के बाद हुए पहले ही चुनाव में भाजपा की हार ने विपक्ष के हाथ में हमला करने का नया हथियार दे दिया है। यही कारण है कि भाजपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को पूरा जोर लगा दिया है। सीएम योगी लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं और कटेहरी के साथ मिल्कीपुर में भाजपा की टीम का नेतृत्व खुद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर में क्यों टली वोटिंग? UP में दस में से नौ सीटों पर ही चुनाव

चुनाव आयोग ने यहां पर चुनाव नहीं कराने के पीछे हाईकोर्ट में दायर एक याचिका को कारण बताया है। यह याचिका भाजपा के पूर्व विधायक गुरु गोरखनाथ की तरफ से दायर की गई है। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद की जीत के बाद गोरखनाथ ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि अवधेश प्रसाद ने नामांकन के साथ जो हलफनामा लगाया है उसके नोटरी का लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। ऐसे में नामांकन भी रद होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 13 को वोटिंग, 23 नवंबर को नतीजे

कांग्रेस ने भी मिल्कीपुर में चुनाव टालने को भाजपा की हार टालने से जोड़ा है। कहा कि जब भी चुनाव होगा भाजपा यहां से हारेगी। कांग्रेस ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से इसे लेकर कोई भी आदेश नहीं दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें