Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh cornered Yogi government on Saharanpur Lucknow bank loot UP is now number one in ease of doing crime

ईज ऑफ डूइंग क्राइम में यूपी अब नंबर-वन, अखिलेश ने सहारनपुर-लखनऊ कांड पर योगी सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर-वन बन गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर-वन बन गया है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने क्रमवार पोस्ट में लखनऊ और सहारनपुर के बैंकों में हुई चोरी और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उप्र अब 'इज ऑफ़ डूइंग क्राइम' में हुआ नंबर एक।

इसी पोस्ट में अखिलेश ने उप्र की राजधानी के चिनहट इलाके में एक बैंक में बड़े पैमाने पर लॉकरों को काटकर हुई चोरी की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि आज का एपिसोड.. लखनऊ का ओवरसीज बैंक, जहां लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था।

अखिलेश ने एक अलग पोस्ट में चोरी का सहारनपुर का वीडियो साझा किया। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में करीब 30 लॉकर टूटे हुए पाए गए और उनमें से सामान गायब था। चोरी लखनऊ के मटियारी स्थित शाखा में हुई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के बैंक में चोरों की सेंधमारी, दीवार काटकर अंदर हुए दाखिल, 30 लॉकर खाली
ये भी पढ़ें:पीलीभीत के बाद लखनऊ में लॉकर तोड़ने वाले बदमाश-पुलिस के बीच तड़तड़ाईं गोलियां

बैंक प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें आशंका है कि चोरों ने बैंक की खाली जमीन वाली दीवार में छेद करके इमारत के अंदर चोरी की। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इस काम में चार लोग शामिल हैं।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में बेहद दुस्साहसिक ढंग से वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और सुरक्षा अलार्म तोड़ दिया। इसके बाद 30 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये के गहने चुरा लिये। रविवार दिन में इस घटना खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था। जिससे वारदात के समय काम नहीं कर सका। साथ ही बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें