जहां विवाहिता को छेड़ा वहीं मनचले की पिटाई
Agra News - अछनेरा में एक विवाहिता के साथ सड़क पर छेड़छाड़ करने पर उसके देवर ने युवक की धुनाई कर दी। महिला ने फोन से अपने देवर को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर मनचले की पिटाई की। युवक माफी मांगता रहा, जबकि भीड़...
अछनेरा कस्बे में बीच सड़क विवाहिता को छेड़ना युवक को भारी पड़ गया। विवाहिता ने अपने देवर को बुला लिया। उसने छेड़छाड़ करने वाले युवक की बुरी तरह धुनाई की। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। अछनेरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर महिला सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में एक युवक उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ कर दी। युवक की इस हरकत से महिला सहम गई। महिला ने फोन से अपने देवर को इस बारे में बताया। महिला का देवर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया। उसने मनचले को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी।
पिटाई होने पर युवक गिड़गिड़ाने लगा। वह बार-बार माफी मांग रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोग मनचले की पिटाई होते देख तालियां बजा रहे थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। बीट स्तर से इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।