Railway Administration Introduces Weekly Summer Special Train from Lal Kuan to Rajkot लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक ट्रेन चलेगी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRailway Administration Introduces Weekly Summer Special Train from Lal Kuan to Rajkot

लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक ट्रेन चलेगी

Agra News - रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-राजकोट-लालकुआँ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन शुरू किया है। यह गाड़ी 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से चलेगी और 19 मई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक ट्रेन चलेगी

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-राजकोट-लालकुआँ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। लालकुआँ से 18 मई से 29 जून,तक प्रत्येक रविवार को तथा राजकोट से 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सात फेरों के लिये किया जायेगा। 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को लालकुआँ से 13.10 बजे प्रस्थान कर सोरों शूकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे से चलेगी। वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआँ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर कासगंज पहुंचेगी।

कासगंज से 23.45 बजे चलेगी। तीसरे दिन सोरों शुकर से 00.10 बजे से चलकर लालकुआं 04.05 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के दो शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।