Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराProtest in Agra BKU Leaders Burn Effigy of Rakesh Tikait Over Controversial Remarks

किसान नेता का पुतला दहन

आगरा में भारतीय किसान यूनियन अटल के नेताओं ने राकेश टिकैत के विवादित बयान के विरोध में उनका पुतला जलाया। पुलिस बल ने कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौराहे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Aug 2024 03:20 PM
share Share

आगरा। भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को सिकंदरा बोदला रोड स्थित कारगिल चौराहे पर राकेश टिकैत का पुतला दहन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पुतला दहन स्पीड कलर लैब पर होना था। लेकिन, यहां तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया। काफी देर तक यहां पुलिस से झड़प हुई। अंत में कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया। यहां उन्होंने बताया कि टिकैत द्वारा जारी बयान देशद्रोही जैसा है। देश के लोकतंत्र की तुलना अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से किया जाना अनुचित है। ये किसान या किसान हितैशी नहीं हैं। अखंडता को खंड खंड करने व लोकतंत्र मंदिर पर हमले का बयान गंदी राजनीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे आगरा पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन देंगे। मुकदमा दर्ज करने की अपील करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें