Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice in Sahawar Successfully Reunite Lost Daughters with Parents

सहावर पुलिस ने परिजनों से मिलाईं बिछड़ी बेटियां

Agra News - सहावर थाना पुलिस ने दो खोई हुई बेटियों को उनके परिजनों से मिलाया। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने गश्त के दौरान रोती हुई बच्चियों को देखा और उन्हें थाने लाकर सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 31 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

सहावर थाना पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी दो बेटियों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया है। सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि वह कस्बा में पैदल गश्त कर रहे थे, तभी गंजडुंडवारा रोड पर रास्ते में उनकी नजर रोती हुई करीब चार-पांच वर्षीय दो मासूम बच्चियों पर पड़ी। पूछने पर बच्चियां अपना नाम-पता बताने में असमर्थ रहीं। इसके बाद इंस्पेक्टर ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। कोई जानकारी नहीं मिलने पर बच्चियों को थाना ले आए और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरू की। इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी के बाद लईक अहमद निवासी मोहल्ला झण्डापीर सहावर थाना में पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चियां घर से खेलते खेलते दूर निकल आईं थीं और घर का रास्ता भटक गई थीं। थाना पुलिस ने बच्चियों को उनके पिता को सकुशल सौंप दिया है। बच्चियों के सही सलामत मिलने पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें