महिला को अगवा करने के मामले में वांछित गिरफ्तार
Agra News - सोरों कोतवाली पुलिस ने महिला को अगवा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले वर्ष 26 अगस्त को महिला की बहन का अपहरण किया गया था। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को गांव मामों के पास से...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 11:35 PM

सोरों कोतवाली पुलिस ने महिला को अगवा करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वांछित नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि गत वर्ष 26 अगस्त को तहरीर देकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नामजद आरोपी उसकी विवाहित बहन को अगवा कर ले गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित चले आ रहे आरोपी रोहित कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मथुरापुर थाना हसायन जनपद हाथरस बुधवार की देर रात गांव मामों के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।