Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराNew DIG Prabhakar Chaudhary Emphasizes Vigilance and Quick Action in Aligarh

छोटी घटनाएं अफसरों के संज्ञान में लाएं, चेकिंग हो प्रभावी: डीआईजी

अलीगढ़ रेंज के नए डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस कर्मियों को सोशल नेटवर्किंग पर सतर्क रहने और छोटी घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था और त्योहारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 04:50 PM
share Share

अलीगढ़ रेंज के नए डीआईजी प्रभाकर चौधरी मंगलवार की शाम यहां जिला मुख्यालय पर पहुंचे। डीआईजी ने पुलिस कर्मियों से सोशल नेटवर्किंग पर सतत निगरानी रखने और छोटी-छोटी घटनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, घटनाओं को लेकर गंभीरता बरतते हुए कार्रवाई की जाए। मंगलवार शाम को कानून व्यवस्था व त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सनसनीखेज वारदातों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि, विवेचनाओं को अनावश्यक लंबित न रखा जाए। कहा कि सभी मुख्य बाजार, मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने व समय से उनको निस्तारित करने को कहा। यूपी 112 पर प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा में एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी राजेश भारती, सीओ सिटी विजय सिंह राणा, सीओ राजकुमार पांडेय, सीओ शाहिदा नसरीन समेत अधिकारी व थानों के प्रभारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें