Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLawyers End Strike After Successful Negotiation with SDM Anjali Gangwar in Sahawar

एसडीएम ने अधिवक्ताओं की मांगें मानीं, हड़ताल खत्म

Agra News - सहावर में अधिवक्ताओं ने एसडीएम अंजलि गंगवार के साथ वार्ता के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। अधिवक्ताओं ने बताया कि उनकी सभी जायज मांगें मान ली गई हैं। इससे वादकारियों को राहत मिली है। हड़ताल समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 23 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

तहसील सहावर में सिविल वार एसोसिएशन के बैनर तले एसडीएम अंजलि गंगवार की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। एसडीएम व अधिवक्ताओं के बीच वार्ता के बाद हड़तला समाप्त करने का निर्णय लिया गया। सहावर के अधिवक्ता लगातार एसडीएम कोर्ट का कार्य बहिस्कार कर रहे थे। जिससे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को एसडीएम व अधिवक्ताओं के बीच हुई वार्ता के बाद अधिवक्ताओं कार्य बहिस्कार वापस ले लिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीएम के द्वारा उनकी मांगे मान ली गईं हैं। जिसके बाद हड़ताल वापस करने का निर्णय ले लिया गया।

एसडीएम अंजलि गंगवार ने बताया कि अधिवक्ताओं की सभी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है। वार्ता के दौरान सचिव जाहिद हुसैन, कोषाध्यक्ष पोप सिंह एडवोकेट, जीवन किशोर, कमलेश कुमार एडवोकेट, ज्ञानेंद्र वर्मा, सुनील कुमार यादव सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें